प्रदर्शनियां

एक लंबे समय से बाबाजी जिस विधा का प्रयोगसामाजिक चेतना के लिए करते आ रहे है वो है चित्र प्रदर्शनी. अयोध्या आंदोलन के समय से बाबाजी द्वारा रेल के डिब्बों, दीवारों को चित्र दीर्घाओं का स्वरूप देने कि शुरुआत हुई उसके स्वरुप में परिवर्तन अवश्य हुआ....पर विभिन्न विषयों को जन सामान्य तक पहुँचाने की कलायात्रा आज भी जारी है.

Exibution

For a long time, the medium through which Baba Ji has been creating social awareness is photo exhibition. Since the Ayodhya movement, Baba Ji started converting his photos from railway coaches and walls into photo galleries, and that form definitely changed, but the art journey to take many subjects to the common folks is still continuing.

हिंदू कला

विदेशी विचार से जहाँ कला मनोरंजन का माध्यम है. वही भारतीय परंपरा में कला परमात्मा की साधना का ही एक माध्यम है. हिंदू दृष्टिकोण से चित्र, मूर्ति, वास्तु, वस्त्र, नृत्य, संगीत, सज्जा आदि कलाओ का वर्णन, पाश्चात्य तह भारतीय कला में भेद, विभिन्न लोक एवं शास्त्रीय कलाए, शास्त्रों में वर्णित ६४ कलाए २००८ में प्रदर्शित हुई इस प्रदर्शनी की विषयवस्तु है.

Hindu Art

While Western thought sees art as a medium of entertainment, in the Bhartiya tradition, art is one of the mediums to realize God....

वीर बालक

धन और बल को उन्नति का पैमाना मानने वाले आधुनिक विश्व में बालक के जन्म और विकास को केवल भौतिक आधार पर ही देखा जाता है तथा उसके शारीरिक और बौद्धिक विकास का प्रयास किया जाता है.

The Child

The life and development of a child in the modern world,which views money and power as the barometer of success, is naturally and unfortunately promoted on this basis.

पतित पावनी माँ गंगा

पतित पावनी माँ गंगा गंगा भारत के प्रमुख नदी के रूप में जानी जाती है. परंतु हिन्दू जनमानस इसे एक जलधारा के से अधिक इसे सांस्कृतिक धारा के रूप में भी स्वीकार स्वीकारता है. इस चित्रमाला में मां गंगा की विभिन्न कथाओं के अतिरिक्त भौतिक, धार्मिक, आध्यात्मिक, आर्थिक एवम कलात्मक आदि परिप्रेक्ष्य में चित्रमयी व्याख्या की गई है.

Holy River Ma Ganga

Ganga is known as the main river of Bharat. But Hindu society accepts it more as a cultural stream than just a waterway. In this panorama, apart from various stories of Mother Ganga, a pictorial...

ममता की प्रतीक गौमाता

भारत के प्रमुख आधारशिलाओं में गीता, गंगा, गायत्री आदि के साथ गौ माता को भी प्रमुख रूप से शामिल किया गया है. गाय का कृषि प्रधान भारत में महत्वपूर्ण स्थान है परंतु उससे ज्यादा गरिमामयी स्थान सांस्कृतिक रूप से हिन्दू...

Gau Mata

Along with the main foundation stones of Bharat, such as Geeta, Ganga, Gayatri, etc. Mother Cow is also prominently included in them....

ग्रंथ

विश्व में अनेक धर्म है और सभी धर्मों का कोई ना कोई एक प्रमुख धार्मिक ग्रंथ होता है, परंतु हिंदुत्व यह तो अनेक पंथों, संप्रदायों और मतों का संग्रह है. इस कारण यहां धार्मिक ग्रंथ भी असंख्य है. ऐसे अनेक ग्रंथों में से प्रमुख धार्मिक, एतिहासिक, आध्यात्मिक, दर्शन, कला, विज्ञान और नीति ग्रंथों का सरल भाषा में चित्रों के साथ वर्णन इस प्रदर्शनी में किया गया है.

Granth
हनुमान चालीसा

हनुमान चालीसा भारत के ही नहीं विश्वभर में बसे हिंदू समाज का सर्वाधिक लोकप्रिय काव्य है इस चित्रमाला में हनुमान चालीसा की प्रत्येक चौपाई का सुंदर चित्रण किया गया है भारत सहित विश्व के अनेक स्थानों पर अनेक बार...

Hanuman chalisa

Hanuman Chalisa is not only the most popular poetic work in Bharat, but also of the Hindu community living all over the world...

रामभक्त हनुमान

श्री राम भक्त हनुमान रामकथा के अमर पात्र तो है ही, शक्तिशाली लोक देवता के रूप में भी जनमानस में बसे हुए हैं. रामकथा के अनेकों संस्करण है हनुमान उन सभी में एक महत्वपूर्ण पात्र के रूप में जाने जाते हैं. उन्हें सात पौराणिक....

Hanuman

Devotee of Shri Ram, Hanuman is not only an immortal character of the Ramayana, he also dwells in the common people’s hearts as a revered folk deity....

हिन्दू पुनरुद्धारक

संसार की हर जाति में कोई न कोई एक-दो या कुछ महामानव होते हैं जिनसे समाज प्रेरणा लेता है. परन्तु भारत में इसे अनगिनत महापुरुष हुए हैं जिन्होंने अपने ज्ञान, तप, साधना, कला, विज्ञान...

Hindu Reformers

In every community of the world, there are one or two great men who provide inspiration to the society. But Bharat has produced countless such great men...

पूर्णावतार श्रीकृष्ण

हिन्दू समाज में भगवान श्री कृष्ण को विष्णु के पूर्ण अवतार के रूप में मान्यता मिली है. कृष्ण का व्यक्तित्व अद्भुत है जिसमें कला, साहित्य, योग, दर्शन, राजनीति, शूरवीरता आदि सब कुछ समाहित है...

Krishna

In Hindu society, Bhagwan Shri Krishna is recognized as a perfect incarnation of Vishnu. Krishna has an amazing personality, in which art, literature, Yoga, philosophy, politics, bravery, etc...

हिन्दू प्रतीक

विश्व के हर धर्म में कोई न कोई धार्मिक प्रतीक होता है परंतु हिंदुत्व में ऐसे एक दो प्रतीक नहीं है वरन धार्मिक प्रतीकों का विशाल भंडार है. हिंदुत्व में ये प्रतीक देव स्वरूपों, परंपरा, रंग, अंक, मान्यताओ, पशु-पक्षी आदि अनेक ...

Hindu Symbols

In every religion of the world, there is some religious symbol, but in Hinduism there are not one or two symbols but a huge collection of religious symbols. In Hinduism, these symbols are prevalent...

श्री राम

श्री राम भगवान, मर्यादा पुरुषोत्तम, महामानव, परब्रह्म आदि अनेक रूपों में देखा गया है. आधुनिक दृष्टीकोण से भी उनका विवेचन कई लोगों ने किया है. श्री राम के इन सभी रूपों से अलग आज की परिस्थितियों के हिसाब ....

Shri Ram

Shri Ram has been seen as God, a dignified man, a great man, and even beyond comprehension. Many people also described him from a modern viewpoint....

रामजन्मभूमि

अयोध्या स्थित श्रीरामजन्मभूमि मंदिर हिंदू समाज के लिए आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है. भारत भक्ति संस्थान के संस्थापक बाबा सत्यनारायण मौर्य अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना के निमित्त आन्दोलन में बहुत समय पहले से कार्य करते आए हैं. भारतभक्ति संस्थान इस आंदोलन को अपना मानकर कला सहयोग देने के लिए कटिबद्ध है.

Ramjanmbhoomi

The much-awaited Mandir at Shri Ram’s birthplace is being constructed. The mandir was constructed many times in the history and also was demolished by invaders....

हिंदू साइंस एंड टेक्नोलॉजी

भारत को आधयात्मिक रुप से दुनिया मे सम्मान् से देखा जाता है परन्तु विज्ञान की दृष्टि से ऐसा पिछड़ा देश माना जाता है मानो इस विषय में उसने कुछ किया ही ना हो. इसका कारन रहा है. लगातार बर्बर मुस्लिम आक्रमण और अंग्रेजी ...

Hindu Science& Technology

From the spiritual point of view, Bharat is respected all over the world, but is seen as backwards in science, like it hasn’t done anything...

देवाधिदेव महादेव

भगवान शिव हिंदुत्व के प्रमुख देवताओं में हैं. वेद पुराण से लेकर अभी तक अनेक जगह भगवान शिव की व्याख्या की गई है इस प्रदर्शनी में भगवान शिव के पौराणिक स्वरूप के अलावा वैज्ञानिक, सामाजिक और धार्मिक आदि ...

Lord Shiva

Bhagwan Shiv is one of the main deities of Hinduism. From Vedic times to today, Bhagwan Shiv has been described and revered in many places....

वेद भारतीय संस्कृति के मूलाधार

वेदों को भारतीय संस्कृति का प्राण भी कहा जाये तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. आदिकाल के तपोपूत मंत्रदृष्टा ऋषियों ने अपने शुद्धहृदय में परमात्मा प्रदत्त जिस ज्ञान कि अनुभूति की, उसे देववाणी कहकर समाज को अर्पित कर दिया....

The Vedas-Foundation of Bhartiya Culture

It will not be hyperbole if Vedas are called the life force of Bhartiya culture. Rishis who did penance on incantation received knowledge from God situated in their heart and offered it to the society,

योग

योग का सामान्य अर्थ कुछा आसनों तथा प्राणायाम से लिया जाता है. वास्तव में ये बहुत व्यापक विषय है. आत्मा को परमात्मा से जोडने कि अनेक विधिय इसके अंतर्गत आती है.....

Yoga

The general meaning of Yoga is taken to be as physical poses and breath control. In reality, this is a very wide subject. It contains many methods to unite the individual atmanwith God.

देवी माँ

विश्व में केवल भारत ही ऐसा देश है जहां देवी पूजा स्वतंत्र रूप से भी प्रचलित है. यहूदी, इसाई, इस्लाम आदि सेमेटिक मजहबों के उदय के पूर्व प्राचीनकाल में पूरे विश्व में किसी ना किसी रूप में देवी पूजा का प्रचलन था....

देवी माँ

Bharat is the only country in the world where Devi worship is also independently popular. In other indigenous societies, Devi worship was in vogue in one form or the other in ancient times befor ...

धर्म दृष्टि

धन और बल को उन्नति का पैमाना मानने वाले आधुनिक विश्व में बालक के जन्म और विकास को केवल भौतिक आधार पर ही देखा जाता है तथा उसके शारीरिक और बौद्धिक विकास का प्रयास किया जाता है. किन्तु भारतीय परंपरा में बालक के जन्म को एक संयोग मानकर स्वीकार कर लेने के बजाय बालक को जन्म से पूर्व ही संस्कारों में ढालने की प्रक्रिया आरम्भ हो जाती है. उसके अन्नमय, मनोमय, प्राणमय, विज्ञानमय अवं आनंदमय कोषों के विकास पर बल दिया जाता था. बालकों को दी जाने वाली वाली संस्कार विहीन शिक्षा का ही दुष्परिणाम आज चारो और दिखाई दे रहा है...

Dharm Drishti
हिंदूस कंट्रीब्यूशन टू द वर्ल्ड

विश्व को अनादि कल से भारतीय मनीषा ने विभिन्न क्षेत्रों में जो योगदान दिए हैं उनकी झलकियां इस चित्रमाला में है. विज्ञान की विविध शाखाओं, शिक्षा, साहित्य, योग, जीवन शैली, संगीत, कला, आदि अनेक क्षेत्रों में एसी अनेक बाते है...

Hindus Contribution to the world

Since eternity, Bhartiya culture has contributed to the world in many areas and a preview of these accomplishments is included in the panorama. Various branches of science, education, literature,..

किताबे

The book of poetry and lyrics
1. Baba Royce re
2. Jay shri Ram long poem on ram janam bhoomi and sudo secularism.
3. Kuch idhar ki – kuchh udhar ki
4. Avadhpuri ki suno kahani
5. Vande Matram

Books
कैस्सेट/ Cassetes

1. Kavyashru (live program)
2. Kavya katar (live program)
3.Janta ki pukar (live program)
4. Jay agroha Dham (with music)
5. Jay Mahalakshmi
6. Katate jeev bachane chalo
7. rashtra ka swabhiman
8 Hindu hona pap ho gaya…
9. Ram paduka aai re
10. US men ek sham, Bharat ken am

हिंदी हमारी जीवन धारा

हिंदी न केवल भारत की राष्ट्रभाषा है वरन पूरे विश्व को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी है. भारत भक्ति संस्थान द्वारा इसी भाव से अनेक स्थानों पर हिंदी के प्रति चेतना जगाने का प्रयास किया जा रहा है. इसी अभियान के अंतर्गत संस्थान द्वारा विशेष रूप से अमेरिका में "हिंदी यू एस ए" के साथ मिलकर हिंदी पाठ्यक्रम के प्रकाशन एवं मंचीय कार्यक्रमो में सहयोग किया जाता रहा है. अमेरिका में भारत भक्ति संस्थान की सहयोगी संस्था "बाबा मोरिया प्रोजेक्ट" द्वारा इस विषय में कवि सम्मेलन, भजन एवं प्रदर्शनी के माध्यम से हिन्दी के प्रति चेतना जगाने का काम किया जाता है. अमेरिका के चयनित हिन्दी के छात्र जो भारत यात्रा पर आते है. उनकी व्यवस्था में भी प्रतिवर्ष यथायोग्य सहयोग किया जाता रहा है.

Hindi Books in America

BharatBhakti Sansthan
More Information

About Babaji

Contact & Follow

+91-9892056060
baba@bharatbhakti.com

101, B-wing, Versha co-operative housing society, Tilak Nagar, Chembur, Mumbai(M.H.)-India. Pin-400089

Social Handle's