विभिन्न चेतना यात्रायें


भारतभक्ति संस्थान की स्थापना राष्ट्रीय गौरव की जागृति, भारतीय संस्कृति के वैज्ञानिक एवं सामाजिक पहलुओं की खोज तथा इनके विश्वव्यापी प्रचार-प्रसार के लिए हुई है. इसके लिए बाबाजी के मंचीय कार्यक्रमों, प्रदर्शनियों, पुस्तकों के अलावा भी अन्य कई माध्यमों का उपयोग किया जाता है. जिनमे चेतना यात्रायें प्रमुख हैं. अभी तक भारतभक्ति संस्थान ने कई संस्थाओ के सहयोग से विभिन्न विषयों के प्रति चेतना जाग्रत करने के उद्देश्य से कई प्रकार की वाहन एवं पद यात्राओं का आयोजन किया है. यूं तो बाबाजी का सम्पूर्ण जीवन ही एक विश्व्यापी यात्रा की तरह ही है. फिर भी औपचारिक रूप से आयोजित इन अनेकों यात्राओं में से गंगा यात्रा, ब्रह्मपुत्र से गौमती यात्रा, राजस्थान पदयात्रा, झाबुआ की युवा चेतना मोटर सायकल यात्रा, १८५७ क्रांति यात्रा आदि प्रमुख हैं. इन सभी यात्राओं से जो चेतना उत्पन्न हुई उसका उपयोग सम्बंधित संस्थानों ने अपने कार्य विस्तार में किया.

Various Consciousness Journeys

Bharat Bhakti Institution was established to raise national pride, to explore the scientific and social sides of the Bhartiya culture, and to spread them all over the world. For this, the stage programmes of Baba Ji, exhibitions, books, and other mediums are also used. Consciousness journeys are the most prominent of them. Bharat Bhakti institution, with the help of other organizations has organized many types of foot and vehicular journeys to create awareness about various subjects. Although the entire life of Baba Ji is like a global journey, but the main programmes organized officially to raise awareness include Ganga Yatra, Journey from Brahmaputra to Gomti, Foot journey of Rajasthan, Youth consciousness motor-cycle journey of Jhabua, 1857 Kranti journeys, etc. The awareness created by these journeys was used by sister organizations for spreading their own works.

1857 रोटी कमल यात्रा

अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति भारतवर्ष की आजादी का पहला द्वार थी. इसकी 150वीं वर्षगांठ पर इस संग्राम के क्रांतिकारियों की स्मृति में भारत भक्ति संस्थान द्वारा अन्य कई संस्थाओं के साथ मिलकर देश के अनेक भागों में सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित किए गए.

इसी क्रम में मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से प्रदेश के हर जिले में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनाभियान परिषद् के सहयोग से आयोजित हुई इस यात्रा के अंतर्गत मंचीय कार्यक्रम हुए तथा विभिन्न ग्रामों में रोटी-कमल यात्राये निकाली गई. लगभग एक वर्ष तक इन यात्राओं और कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा.

1857 Roti Kamal Yatra
सैनिकों एवं सुरक्षा बलों को कला नमन

देश की रक्षा के निमित्त हमारे सैनिक देश के विभिन्न हिस्सों में हर समय तैनात रहते हैं. उन्हें सम्मान देने की भावना से भारत भक्ति संस्थान इनके बीच में विभिन्न प्रकार के देशभक्ति पूर्ण मनोरंजक कार्यक्रम करता है. कारगिल एवं पूर्वोत्तर क्षेत्रों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. सेना के अतिरिक्त अर्ध सैनिक बल पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों के बीच भी भारत भक्ति संस्थान द्वारा ऐसे अनेक कार्यक्रम किए जाते रहे हैं.

Salute to soldiers and security forces
पूर्वोत्तर को प्रणाम ब्रह्मपुत्र से गंगा

भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में न केवल अपार प्राकृतिक छटा बिखरी है वरन ये राज्य सांस्कृतिक रूप से भी बहुत समृद्ध हैं. परंतु ना जाने क्यों वर्षों से राज्य सांस्कृतिक उपेक्षा का शिकार रहे हैं. भारत भक्ति संस्थान इन राज्यों में राष्ट्रभक्ति के विशेष प्रचार एव इन्हें बाकी पूरे देश से जोड़ने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित करता है. जिससे अलगाव से पीड़ित यहां के निवासियों को पूरे देश से जुड़ने का सशक्त संदेश दिया जा सके. इसी क्रम में एक बड़ी यात्रा ब्रह्मपुत्र से गोमती तक आयोजित की गई थी. इसमें पूर्वोत्तर के ब्रह्मपुत्र नद के विभिन्न जल स्रोतों से जल लेकर अनेक राज्य से होते हुए यह यात्रा लखनऊ में गोमती नदी में उस जल के विसर्जन के साथ पूर्ण हुई. पूर्वोत्तर संस्कार भारती का इस यात्रा में महत्वपूर्ण सहयोग रहा.

Brahamputra se Ganga
युवा चेतना यात्रा

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले का भाबरा ग्राम अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जन्मस्थली है. उनकी जन्म शताब्दी पर झाबुआ एवं अलीराजपुर के ही युवा वनवासियों के साथ मोटरसाइकिलों से एक यात्रा निकाली गई. 7 दिनों तक चली इस यात्रा में अनेक छोटे-बड़े कार्यक्रमों के माध्यमो से वनवासी क्षेत्रों में जल संरक्षण एवं अन्य अनेक संदेश दिए गए. लगभग डेढ़ सौ मोटरसाइकिलों साथ करीब २०० वनवासी नौजवान पूरे समय इस यात्रा में साथ रहे. झाबुआ की प्रसिद्ध संस्था शिवगंगा ने इस यात्रा का सफल संयोजन किया.

Chandra sekher Yatra
बालको के बीच संस्कार जागरण

बच्चे हमारे भविष्य हैं भारत भक्ति संस्थान इसी भावना से केवल भारत कि नहीं विश्व भर में बालकों के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करता आया है. भारत के स्कूल कॉलेजों से लेकर अन्य स्थानों पर भी बच्चों के बीच उनकी भाषा चित्रकला और गीत संगीत के माध्यमों से मनोरंजक कार्यक्रम किए जाते रहे हैं. जहां भी भारत माता की आरती का आयोजन होता है वहां बच्चो से बाबाजी की सार्थक चर्चा हो सके, इसका प्रयास किया जाता है.

Chinldern with Baba
विविध संस्कृतिया

बाबाजी किसी सांचे में बंधे नहीं है. गाँव देहात के सीधेपन से लेकर विदेशों की आधुनिकता, खेल के मैदान से लेकर सागरतट तक, घरेलू कामकाज से लेकर टेक्नोलॉजी तक, योग से लेकर आधुनिक विद्यार्थियों के विषयों तक बाबाजी सभी जगह सहज होते हैं. धर्म से लेकर हास्य व्यंग्य तक एक ही व्यक्तित्व को देखकर अटपटा लगता है. बाहरी दिखावे से बाबाजी को पहचान पाना मुश्किल होता है. क्योंकि एक व्यक्ति में अनेक व्यक्तित्व मिले हुए है.......

Diffrent Culture
गंगा सागर से गंगोत्री तक गंगा प्रवाह यात्रा

गंगा भारतीय संस्कृति का जीवंत जल प्रभाव है. नवीन पाश्चात्य जीवन शैली के कारण षडयंत्र पूर्वक इस प्रवाह को बांधों द्वारा इस प्रवाह को अवरुद्ध किया गया और गंगा लगातार मैली होती गयी. गंगा को निर्मल और अविरल रखने के लिए भारत भक्ति संस्थान ने गंगा महासभा के साथ मिलकर गंगासागर से गंगोत्री तक एक विशाल यात्रा का आयोजन किया. डेढ़ महीने चली इस यात्रा में हर दिन गंगे मातरम कार्यक्रम तथा गंगा आरती का आयोजन किया जाता था. गंगा के प्रति चेतना जगाने में इस यात्रा का योगदान अभूतपूर्व रहा

Ganga Yatra from Ganga Sagar to Gangotri
राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अन्य प्रयास

विश्व के अनेकों देशों में भारतवंशी लंबे काल से रहते आ रहे हैं. इन देशों में भारतीय समाज के बीच अपने धर्म और राष्ट्र के प्रति चेतना जगाने के लिए भारत के संस्थान विगत 20 वर्षों से निरंतर कार्य करता आ रहा है. वेस्टइंडीज के देशों, अमेरिका, यूरोप तथा अन्य कई गिरमिटिया देशों में सांस्कृतिक प्रदर्शनियों, कवि सम्मेलन, प्रवचन, योग तथा भजनों द्वारा भारतीय संस्कृति की वैज्ञानिकता आध्यात्मिकता आदि का क्रम निरंतर जारी है. त्रिनिदाद की संस्था एन सी आई सी, अमेरिका की हिंदी यूएसए, दशहरा उत्सव', पतंजलि योग सेंटर जैसी संस्थाएं जो कार्य कर रही हैं उसमें भारत भक्ति संस्थान 20 वर्षों से निरंतर अपना योगदान देता आ रहा है. बाबा जी के प्रयत्न से केवल भारतवंशी ही नहीं विदेशी मूल के लोगों तक भी भारतीय संस्कृति की महक पहुँच रही है.

Other efforts at national and international level
जल चेतना पद यात्रा

हाड़ोती राजस्थान का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है. संस्थान द्वारा राजस्थान के इस क्षेत्र के सामाजिक एवं राजनैतिक व्यक्तित्व श्री मदन दिलावर के साथ मिलकर जल चेतना के निमित्त 7 दिनों की पदयात्रा आयोजित की गई. इस यात्रा में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों द्वारा जल संग्रहण आदि के महत्व से जनमानस को परिचित कराया गया इस यात्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अतिरिक्त सफाई अभियान एवं श्रमदान द्वारा जनता को सामाजिक विचार से जोड़ा गया.

Jal Chetna yatra
श्री रामजन्मभूमि आन्दोलन में कला आहुति

अयोध्या स्थित श्रीरामजन्मभूमि मंदिर हिंदू समाज के लिए आस्था का महत्वपूर्ण केंद्र है. भारत भक्ति संस्थान के संस्थापक बाबा सत्यनारायण मौर्य अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना के निमित्त आन्दोलन में बहुत समय पहले से कार्य करते आए हैं. भारतभक्ति संस्थान इस आंदोलन को अपना मानकर कला सहयोग देने के लिए कटिबद्ध है. इसके निमित्त संस्थान द्वारा विभिन्न गीत-संगीत के कार्यक्रमों तथा प्रदर्शनियों, तथा पुस्तकों का निर्माण जारी है

Art In Shri Ramjanmabhoomi Movement
शिवगंगा अभियान एवं हलमा से जुड़ाव

झाबुआ मध्य प्रदेश का वनवासी अंचल है जहां के निवासी अपनी ईमानदारी, कर्मठता और जीवटता के लिए प्रसिद्ध है. परंतु जल संग्रहण के अभाव में यह क्षेत्र लम्बे समय से पिछड़ा रहा. प्रसिद्ध सामाजिक संस्था "शिव गंगा अभियान" के तहत इस क्षेत्र के कायाकल्प के लिए अनूठा कार्य किया गया है. भारत भक्ति संस्थान भी इस आंदोलन को कर्ममयी नमन करने के लिए अपना कला सहयोग विभिन्न रूपों में देता आया है. विभिन्न यात्राओं और कार्यक्रमों के द्वारा इस अभियान से प्रत्यक्ष रूप से जुड़कर कार्य करना हमारे लिए गर्व का विषय है.

Sivaganga Abhiyan & Halma
अन्य यात्रायें

भारतभक्ति संस्थान स्वयं कोई भौतिक या संस्थागत कार्यक्रम संचालित करने के बजाय विभिन्न संस्थाओं को बौद्धिक सह्योग देने में अधिक विश्वास करता है. इसी विचार के तहत संस्थान अनेक कार्यों में रत है. प्रस्तुत है उनमे से कुछ कि झलक....

Bharat Bhakti Sansthan believes in intellectually supporting various organizations rather than conducting commercial or institutional programmes. Under this premise, the institution is working on many fronts with others, including Shiv Ganga, Hindi USA, Diwali Nagar, and EkalVidyalaya.

Other Trips
भारत माता मूर्ती स्थापना

जिस तरह हम शिव, राम , कृष्ण, लक्ष्मी, दुर्गा, काली, सरस्वती अनेको देवी देवताओं की आराधना पूजा अर्चना करते है ठीक उसी तरह हम भारत भूमि को भी माता की तरह पूजते है उनकी मूर्ति बनवाकर मंदिर बनाकर इस मातृभूमि, जल वृक्ष की रक्षा में ही हमारी सुरक्षा है इस उद्देश से देश में भारत माता की मूर्ति स्थापना अभियान शुरू किया english में

Bharat Murti Poojan
भारत भक्ति परिवार

भारतभक्ति संस्थान मुंबई की रजिस्टर्ड संस्था है. इसके विस्तार के लिए विभिन्न शाखाएं खोलने के बजाय स्थान-स्थान पर भारत भक्ति परिवार की स्थापना शुभचिंतकों ने की है. इस परिवार के सदस्यों द्वारा गौरक्षा, स्वदेशी, धर्म जागरण, स्वच्छता, वृक्षारोपण, एवं राष्ट्रीय चेतना के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. देश के अनेक क्षेत्रों में भारत भक्ति परिवार के नाम से बाबा जी की मित्र मंडली राष्ट्र सेवा का अलख जगा रही है.

Bharatbhakti Family